तेज हवा की चपेट में आकर टोटो पलटा, सवारी की मौत
अंडाल । अंडाल थाना अंतर्गत परासकोल डंगाल के हनुमान मंदिर के पास तेज हवा की चपेट में आकर टोटो अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में टोटो सवार एक यात्री की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 38 वर्षीय बबन सिंह के रूप में हुई जो खास काजोड़ा में सरसो डांगा इलाके का निवासी था। गुरुवार की शाम आई तेज आंधी-बारिश ने कई इलाकों में तबाही मचाई। बारिश के साथ भयंकर आंधी के कारण सूचना पाकर पहुंची बनबहल फांडी की पुलिस ने शव को अपने कब्जा में कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। तेज आंधी के बीच मृतक टोटो के सहारे अपने गंतव्य स्थान पर जा रहा था। इसी बीच तेज हवा की चपेट में आकर टोटो पलट गई। टोटो पलटने से मृतक के सर पर गंभीर चोट आई। इस कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।