आगामी 3 जून से लेकर 11 जून 2023 तक होगा श्रीराम कथा एवं मानस गृहस्त गीता का आयोजन
बर्नपुर । नरसिंहबांध बालाजी धाम के सानिध्य में रघुवंश संकल्प सेवा ट्रस्ट व शिव स्थान मंदिर कमेटी के सहयोग से बर्नपुर में श्रीराम कथा और श्रीराम महायज्ञ का भव्य आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी नरसिंहबांध बालाजी धाम में प्रेसवार्ता के माध्यम से श्रीराम कथा वाचक स्वामी दिलीप त्यागी दास जी महाराज ने गुरुवार को दी। उन्होंने कहा कि आगामी 3 जून से लेकर 11 जून 2023 तक श्रीराम कथा एवं मानस गृहस्त गीता का आयोजन होगा। बर्नपुर शिव स्थान में होगा। कथा के दौरान तीर्थ स्थलों से राष्ट्रीय स्तर के धर्माचार्य की उपस्थिति रहेगी। वहीं नौ दिवसीय भव्य कथा का आरंभ कलश यात्रा 3 जून से होगी। इसमें विशेष रूप से अष्टोत्तर सत्र यानी कि 108 जोड़ो के साथ इस यज्ञ में आहुति दी जाएगी। साथ ही 108 जोड़ों के साथ आहुति देने के दौरान समस्त सामाग्री उन्हें निः शुल्क व्यवस्था यज्ञ समिति की ओर से करवाया जाएगा। वहीं आयोजक संतोष भाई जी ने कहा राम कथा का लाभ शिल्पांचल के लोगों को मिले, इसे लेकर ही इस भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर नरेश अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, सुरेश कुमार हैलीवाल, गोपाल गोयल, राम बिहारी सिंह, संजय अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थे।