पूर्व मध्य रेलवे पर एनआई कार्य के लिए ट्रेनों का विनियमन
आसनसोल । पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के भैरोगंज एवं खारपोखरा स्टेशनों पर दोहरीकरण कार्य के संबंध में प्री नॉन इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण निम्नलिखित ट्रेनों को निम्नानुसार विनियमित किया जाएगा:
मार्ग-परिवर्तन : 09451 गांधीधाम-भागलपुर एक्सप्रेस (26.05.2023 को होने वाली यात्रा) और 09452 भागलपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस (29.05.2023 को होने वाली यात्रा) गोरखपुर-बापूधाम मोतिहारी-मुजफ्फरपुर के बजाय गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी।इसके अलावा, 15052 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस (25.05.2023 को होने वाली यात्रा) को पनियाहवा और बगहा स्टेशनों के बीच 45 मिनट तक रोककर चलाया जाएगा। यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए अत्यंत खेद है।