बीरभूम में व्यापक मात्रा में विस्फोटक बरामद
बीरभूम । बीते कुछ समय से पश्चिम बंगाल के विभिन्न इलाकों से व्यापक मात्रा में विस्फोटक बरामद किए जा रहे हैं। अब बीरभूम से भी व्यापक मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया। पुलिस ने नलहटी के मधुपुर में एक खाली पड़े घर से 2 बैग जिलेटिन की छड़ें और 3200 डेटोनेटर बरामद किए हैं। लेकिन इतने विस्फोटक कहां से आए या किसने रखे थे, इसकी जांच नलहटी थाना पुलिस कर रही है। नलहाटी के लस्करपुर के पास सड़क किनारे झाड़ियों से ताजा बमों का एक बैग बरामद किया गया। नलहाटी पुलिस स्टेशन ने शुक्रवार तड़के बम बरामद किए। बम निरोधक दस्ते को सूचना दे दी गई है।