अवैध शराब दुकान में जमकर तोड़फोड़ कर महिलाओं ने हीरापुर थाना का घेराव कर विरोध में किया नारेबाजी
बर्नपुर । हीरापुर थाना अंतर्गत बर्नपुर के अपर रोड में चल रहे अवैध रूप से शराब अड्डे के विरुद्ध मंगलवार की रात स्थानीय महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। इस दौरान गुस्साई महिलाओं ने हाथों में लाठी, झाड़ू आदि लेकर अवैध शराब दुकान में जमकर तोड़फोड़ की। उसके बाद महिलाओं ने हीरापुर थाना का घेराव कर अवैध शराब दुकान के विरोध में नारेबाजी की। साथ ही थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। स्थानीय पार्षद अशोक रुद्र ने कहा कि वार्ड नंबर 78 में महिलाओं ने अवैध शराब की दुकान में तोड़फोड़ की है इलाका में कहीं भी अवैध शराब की दुकान होगी उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। इलाके में संचालित सभी अवैध शराब अड्डों के विरुद्ध पुलिस और विशेषकर आईएसपी प्रबंधन से बात कर कार्रवाई करने की अपील की गई है।