बुलु चटर्जी क्रिकेट अकादमी का किया गया उदघाटन
आसनसोल। आसनसोल मोहिशिला बॉयज हाई स्कूल में गुरुवार बुलु चटर्जी क्रिकेट अकादमी का उदघाटन किया गया। क्रिकेट अकादमी के निर्माण में पीसीसी और सीआरएस मेमोरियल क्रिकेट अकादमी का भी सहयोग रहा। इस मौके पर एमएमआईसी मानस दास, दिवंगत बुलु चटर्जी के पुत्र शंकर चटर्जी उर्फ ऋजु, स्कूल के शिक्षक प्रभारी कौशिक सरकार, शुभदीप ठाकुर, दीपांकर सोम उर्फ रोंटी, सौमेन चटर्जी, नवनीता बनर्जी, देवश्री मजूमदार सहित अन्य गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद थे। मौके पर कौशिक सरकार ने अपने वक्तव्य में सबसे पहले दिवंगत बुलु चटर्जी को याद किया और कहा कि उनके पुत्र शंकर चटर्जी के प्रयासों से इस क्रिकेट अकादमी की शुरुआत हुई। इसके लिए उन्होंने दीपंकर सोम की भी तारीफ की और कहा कि जिस तरह से इसे क्रिकेट अकादमी का गठन किया गया है। उससे उनको उम्मीद है कि आने वाले समय में इस क्रिकेट अकादमी से प्रशिक्षण पाकर खिलाड़ी सिर्फ प्रदेश स्तर पर ही नहीं राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में कई क्रिकेट अकादमी है, लेकिन इसे क्रिकेट अकादमी में जो सुविधाएं यहां के खिलाड़ियों को मिलेंगी वह सबसे अलग होंगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी खिलाड़ी को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में सबसे बड़ी बाधा आर्थिक रूप से आती है। शंकर चटर्जी ने आश्वासन दिया है कि किसी भी खिलाड़ी को आर्थिक कारणों से कोई परेशानी होने नहीं दी जाएगी। यह बहुत बड़ा आश्वासन है और उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में यह क्रिकेट अकादमी इस क्षेत्र की सबसे बड़ा क्रिकेट अकादमी बन कर रहेगी।