सिटी बस स्टैंड में परिवहन कर्मियों से रंगदारी वसूली बर्दास्त नहीं किया जायेगा – राजू अहलूवालिया
आसनसोल। आसनसोल सब डिविजनल मोटर ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन की कार्यालय में एक बैठक की गई। बैठक में आसनसोल बस स्टैंड के रखरखाव और परिवहन कर्मियों से जुड़े कई मसलों पर चर्चा हुई। मौके पर आईएनटीटीयूसी के आसनसोल नॉर्थ 1 अध्यक्ष राजू अहलूवालिया ने कहा कि बैठक में परिवहन कर्मियों से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई। विशेषकर आसनसोल बस स्टैंड में जिस तरह से आईएनटीयूसी और सीटू का संगठन न होते हुए भी बस मालिकों के पक्ष में काम कर रहे है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह दो संगठन बस मालिकों की दलाली करते हैं और परिवहन कर्मियों से रंगदारी वसूलते है। उन्होंने साफ कहा कि उनके रहते यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब से श्रमिक नेता अभिजीत घटक के निर्देश पर उन्होंने इस ब्लॉक में आईएनटीटीयूसी की जिम्मेदारी संभाली है। तब से उन्होंने अवैध वसूली पर पूरी तरह से नकेल कैसी है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले रंगदारी वसूलने के आरोप में 3 लोगों को बस स्टैंड से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था और भविष्य में भी अगर इस तरह कोई करेगा तो उसके साथ वही सुलुक किया जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि इस तरह के अवैध चीजों को उनकी पार्टी उनका संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा। इसके साथ ही उन्होंने परिवहन कर्मियों के लिए वेलफेयर कमेटी के गठन की मांग की और कहा कि अगर ड्यूटी करते हुए किसी परिवहन कर्मी को कोई गंभीर बीमारी हो जाती है तो उसके चिकित्सा उनकी जिम्मेदारी भी उठानी होगी। उन्होंने कहा कि इन सब मुद्दों पर बहुत जल्द आसनसोल बस स्टैंड में एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। बसों के मालिकों को संबोधित करते हुए कहा कि आईएनटीटीयूसी द्वारा रंगदारी को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है। ऐसे में उनकी भी जिम्मेदारी है कि वह परिवहन कर्मियों का ख्याल रखें और बस स्टैंड को साफ सुथरा रखने में अपना सहयोग दे।