गुरुवार का राशिफल : आज आपका दिन मौज-मस्ती में गुजरेगा, नौकरी में मिलेगा प्रमोशन, पढ़ें 12 राशियों का राशिफल
दिल्ली। आज मेष, कर्क, धनु और कुंभ राशि वालों को कार्यों में मिल सकती है सफलता. कहीं यात्रा पर जाने की योजना बन सकती है. मिथुन, कन्या और तुला राशि वालों की तबीयत हो सकती है खराब. भाग्य में लाभदायक परिवर्तन आएंगे.
मेष राशिफल (Mesh Rashifal, 08 June 2023)घर, परिवार और संतान के मामले में आज आपको आनंद और संतोष की भावना का अनुभव होगा. आज आप सगे- संबंधियों और मित्रों से घिरे रहेंगे. व्यापार को बढ़ाने के लिए कहीं जाना होगा, जिससे लाभ होगा. व्यवसाय के क्षेत्र में आपको लाभ, मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी. नौकरी में पदोन्नति मिलेगी. वाहन दुर्घटना से संभलकर रहें. कार्यभार से थकान का अनुभव होगा.
वृष राशिफल (Vrishabha Rashifal, 08 June 2023)विदेश में रहने वाले स्वजन या मित्रों का समाचार मिलने से आपका मन प्रसन्नता का अनुभव करेगा. विदेश जाने के इच्छुक लोगों के लिए अनुकूल संयोग बनेंगे. लंबी दूरी की यात्रा करने का अवसर आएगा. ऑफिस या व्यावसायिक स्थल पर कार्य भार बढ़ेगा. व्यापार-धंधे में लाभ होने की संभावना है. स्वास्थ्य सामान्य रूप से मध्यम रहेगा.
मिथुन राशिफल (Mithun Rashifal, 08 June 2023) किसी भी प्रकार के अनिष्ट से बचने के लिए आज क्रोध की भावनाओं को नियंत्रण में रखने की जरूरत है. नई दवाई या चिकित्सा शुरू करने के लिए आज का दिन अनुकूल नहीं है. खर्च बढ़ जाने से आर्थिक तंगी अनुभव होगी. परिजनों और सहकर्मियों से मनमुटाव होगा. आप मानसिक बेचैनी अनुभव करेंगे. स्वास्थ्य खराब होगा. ईश्वर की प्रार्थना तथा जाप करने से राहत महसूस होगी.
कर्क राशिफल (Kark Rashifal, 08 June 2023) आज मौज-शौक और मनोरंजन की प्रवृत्ति में आप सराबोर होंगे. मित्रों, परिवार के साथ मनोरंजन के स्थान या पर्यटन पर जाने का अवसर मिलेगा. स्वादिष्ट भोजन और नए वस्त्राभूषण आदि की खरीदारी होगी. वाहन सुख प्राप्त होगा. सार्वजनिक क्षेत्र में मान तथा व्यवसाय में भागीदारी से लाभ होगा. मित्रों से आकर्षण होगा. प्रेमीजनों को प्रेम में सफलता मिलेगी.
सिंह राशिफल (Singh Rashifal, 08 June 2023) आज आपके परिवार में हर्षोल्लास का वातावरण रहेगा. पारिवारिक सदस्यों के साथ मिलकर आप आनंदपूर्वक समय व्यतीत करेंगे. शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. यश, कीर्ति और आनंद की प्राप्ति होगी. नौकरी में सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा. बीमार व्यक्ति को रोग से मुक्ति मिलेगी. ननिहाल की तरफ से अच्छे समाचार मिलेंगे तथा लाभ होगा. विरोधियों की पराजय होगी.
कन्या राशिफल (Kanya Rashifal, 08 June 2023) आज आपको किसी न किसी कारणवश से मन में चिंता रहेगी. विशेष रूप से संतान और स्वास्थ्य के बारे में आप अधिक चिंतित होंगे. पेट संबंधी बीमारियों की शिकायत रहेगी. विद्यार्थियों की पढ़ाई में कठिनाइयां आएंगी. आकस्मिक धन खर्च हो सकता है. शेयर सट्टे से दूर रहें. प्रिय व्यक्ति के साथ मुलाकात होगी.
तुला राशिफल (Tula Rashifal, 08 June 2023) अत्यधिक संवेदनशीलता और विचारों के बवंडर से आप मानसिक अस्वस्थता अनुभव करेंगे. माता और महिलाओं के मामले में आपको चिंता रहेगी. यात्रा के लिए आज का दिन अनुकूल न होने से यात्रा करना टालें. छाती के दर्द में परेशानी होगी. जमीन संबंधी मामलों में सावधानीपूर्वक व्यवहार करने की जरूरत है. विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में नहीं लगेगा.
वृश्चिक राशिफल (Vrischika Rashifal, 08 June 2023) आज का दिन खुशी से व्यतीत करेंगे. नए काम की शुरुआत करेंगे. घर में भाई-बहनों के साथ मेल-मिलाप रहेगा. स्वजनों और मित्रों के साथ मुलाकात होगी. किसी छोटी यात्रा के योग हैं. आज आपके काम सफल होंगे. भाग्य में लाभदायक परिवर्तन आएंगे. दुश्मन और विरोधी अपनी चाल में असफल रहेंगे. आपकी लोकप्रियता में वृद्धि होगी.
धनु राशिफल (Dhanu Rashifal, 08 June 2023) आपका आज का दिन मध्यम फलदायी साबित होगा. पारिवारिक सदस्यों के साथ गलतफहमी पैदा होने के कारण मनमुटाव होगा. आज आपके व्यवहार में दृढ़ता कम होने से कोई भी निर्णय तेजी से नहीं ले सकेंगे. आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें. व्यर्थ धन खर्च और कार्यभार आपके मन को व्यथित रखेंगे.
मकर राशिफल (Makar Rashifal, 08 June 2023) आज निर्धारित कार्य सफलता से पूरे होंगे. ऑफिस या व्यवसायिक स्थल पर आपका वर्चस्व बढ़ेगा. गृहस्थ जीवन में आनंद का वातावरण रहेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. मानसिक स्वस्थता बनी रहेगी. मित्रों और स्नेहीजनों के साथ मुलाकात होगी. उत्तम भोजन और वस्त्राभूषण मिलेंगे. वैवाहिक जीवन में सुख- संतोष का अनुभव होगा.
कुंभ राशिफल (Kumbh Rashifal, 08 June 2023) आज किसी का पक्ष ना लें. पैसे के लेन-देन से परहेज करें. खर्च में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. परिजनों के साथ वाद-विवाद से बचें. किसी के साथ गलतफहमी होने से झगड़ा होगा. क्रोध को नियंत्रण में रखना पड़ेगा. ऐसा न हो कि किसी का भला करने में आफत को गले लगा बैठें. दुर्घटना से बचें.
मीन राशिफल (Meen Rashifal, 08 June 2023) आज आपके लिए लाभदायक दिन है. नौकरी व्यवसाय में आय वृद्धि होगी. बुजुर्ग और मित्रों की तरफ से आपको लाभ होगा. नए मित्र बनेंगे. इनसे मित्रता भविष्य के लिए लाभदायक साबित होगी. मांगलिक अवसरों पर जाना होगा. मित्रों के साथ प्रवास पर्यटन का आयोजन करेंगे. संतान और पत्नी की ओर से शुभ समाचार मिलेगा. आकस्मिक धन लाभ होगा.