अल्लाडी मोड़ पर बंद का दिखा असर
आसनसोल । गैर-आदिवासी क्षत्रिय कुरमी द्वारा आदिवासी इतिहास के विरूपण और सरकारी समर्थन के साथ सीआरआई रिपोर्ट में अनैतिक परिवर्तन करके एसटी सूची में शामिल होने की साज़िश के खिलाफ युनाइटेड फोरम ऑफ ऑल आदिवासी आर्गनाइजेशन पश्चिम बंगाल के आह्वान पर बुधवार को 12 घंटे के बांग्ला बंद किया गया। आसनसोल चितरंजन रोड के अल्लाडी मोड़ पर बंद का असर दिखा। आदिवासी समाज के लोग हाथों में तख्तियां लेकर धमसमादल बजाकर आंदोलन में शामिल हुए। इस बारे में एक प्रदर्शनकारी सुशील हेंब्रम ने कहा कि जिस तरह से कुर्मी संप्रदाय के लोग खुद को एसटी सूची में शामिल करवाने का षड्यंत्र कर रहे हैं। इसके खिलाफ आज का आंदोलन है। उन्होंने कहा कि जिन राजनीतिक दलों द्वारा कुर्मी संप्रदाय को समर्थन दिया जा रहा है। उनके खिलाफ भी वह आंदोलनरत हैं। उन पार्टियों की तीव्र निंदा करते हैं उनका कहना है कि अगर इस साजिश पर रोक नहीं लगाई गई तो आने वाले समय में आदिवासी समाज के लोग बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे।