16 सितंबर से नगर निगम क्षेत्र की छह दुकानों से शुरु होगा दुआरे राशन योजना- अमरनाथ चैटर्जी
आसनसोल । बीते विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बेहद महत्वाकांक्षी योजना दुआरे राशन की घोषणा की थी जिसके जरिए लोगों के घरों तक राशन पंहुचाया जाएगा। मंगलवार को आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी ने इस परियोजना को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की जिसमे राशन दुकानों के मालिक, बैंको के प्रतिनिधि सहित दुआरे राशन योजना से जुड़े तमाम अधिकारी उपस्थित थे। अमरनाथ चैटर्जी ने कहा कि
आगामी 16 सितंबर से आसनसोल नगर निगम के छह राशन दुकानों से इस योजना की शुरुआत की जाएगी। इनमें आसनसोल बर्नपुर और कुल्टी की दो-दो दुकाने होंगी। उन्होंने बताया कि जितने भी राशन कार्ड धारक हैं। सबको राशन मिलेगा और धीरे धीरे इस योजना को पूरे निगम क्षेत्र में जितनी भी राशन दुकानें हैं। सभी दुकानों से शुरु कर दी जाएंगी। अमरनाथ चैटर्जी ने कहा कि ममता बनर्जी ने इस योजना को सफल बनाने के लिए राशन दुकानों के मालिकों को जिन वाहनों में राशन ले जाया जाएगा उसके एवज में एक एक लाख रुपये की सबसिडी देने की घोषणा की है।