एआईएमआईएम की तरफ से आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी को सौंपा गया ज्ञापन
आसनसोल । एआईएमआईएम के पश्चिम बर्दवान जिला के कन्वेनर दानिश अजिज के नेतृत्व में आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी को ज्ञापन सौंपा गया। इसके जरिए एआईएमआईएम के सदस्यों ने अमरनाथ चैटर्जी से आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र मे बहने वाली गारुई नदी कि साफ सफाई और बीपीएल आवासों के आवंटन की मांग की। दानिश अजिज ने कहा कि थोड़ी बारिश होती है और गारुई नदी का पानी पूरे रेलपार को डुबो देता है। उन्होंने बताया
कि इसकी एकमात्र वजह है गारुई नदी की सफाई न होना। वहीं दानिश अजिज ने आसनसोल नगर निगम के 87 नंबर वार्ड और कल्याणपुर हाउसिंग में बीपीएल आवासों के आवंटन की भी मांग की। इनका कहना था कि इन आवासों के आवंटन न होने से गरीबों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनको बाध्य होकर किराए के मकानों में रहना पड़ता है तो बहुतों के सर पर छत तक नहीं है। दानिश अजिज ने कहा कि अमरनाथ चैटर्जी ने उनकी बातों को गौर से सुना और जल्द से जल्द निराकरण का आश्वासन दिया। इस मौके पर एआईएमआईएम की तरफ से एजाज अहमद, नदीम अंसारी, मो. शौकत आलम, मो. रिजवान राजन अंसारी, राजन खान सहित अन्य उपस्थित थे।