आला अधिकारियों के सामने तृणमूल समर्थक आपस में भिड़े, तनाव
आसनसोल। पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर टीएमसी समर्थकों के बीच असंतोष बढ़ता जा रहा है। टीएमसी के जिन कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं मिला है। उनमें काफी असंतोष है। इसी का एक उदाहरण आसनसोल के राहा लेन स्थित टीएमसी पार्टी कार्यालय में शनिवार रात को दिखा। बताया जा रहा है कि भारी तादाद में टीएमसी कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पहुंचे। उस वक्त वहां पश्चिम बर्दवान ज़िला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती और पश्चिम बर्धमन ज़िला आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष अभिजीत घटक आने वाले चुनाव के बारे में रूपरेखा तैयार कर रहे थे।
उस वक्त टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा यहां पर भारी हंगामा किया गया। इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने कहा कि अब कोई बहुत बड़ी बात नहीं है। दरअसल अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में जो नाव ज्वार अभियान चलाया गया था। उससे बड़ी संख्या में लोग पार्टी के और नजदीक आए हैं। पार्टी के साथ और भी गहराई के साथ जुड़ना चाहते हैं। इस वजह से वह इन चुनावों में टीएमसी का प्रत्याशी बनना चाहते हैं। लेकिन सीटों की संख्या सीमित है और प्रत्याशी बनने की इच्छुक उससे कहीं ज्यादा। ऐसे में लोगों को समझाने की जरूरत पार्टी नेतृत्व की है और उन्होंने विश्वास जताया कि पार्टी नेतृत्व इसमें कामयाब जरूर होगा। क्योंकि सभी टीएमसी कार्यकर्ता ममता बनर्जी के सैनिक हैं और एक बार है जब टीएमसी के चुनाव चिन्ह के साथ प्रत्याशी के नाम का दीवार लेखन हो जाएगा तो सभी मैदान में उतर कर उसका समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी अगर कुछ लोगों में असंतोष रहा तो पार्टी नेतृत्व सब को मना लेगा। उन्होंने कहा कि इस वक्त टीएमसी कार्यकर्ताओं में जो भी असंतोष दिख रहा है। उसका चुनाव के नतीजों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बाराबनी में 4 और पांडवेश्वर में तीन जगहों पर तृणमूल प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए हैं पश्चिम बर्दवान जिले में और भी कई जगहों पर कुछ एक जगह पर टीएमसी को बिना प्रतिद्वंदिता के जीत मिली है।
वहीं जब उनसे पूछा गया की विपक्ष का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस द्वारा विपक्षी दलों के प्रत्याशियों को नाम वापस लेने के लिए धमकाया जा रहा है तो उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि विपक्षी पार्टियां इस तरह के आरोप क्यों लगा रही है। उन्होंने कहा कि पांडवेश्वर में नामांकन के पहले 2 दिन भीषण गर्मी को देखते हुए तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पानी पिलाने का इंतजाम किया गया था। जैसे राहगीरों को पानी पिलाया जा रहा था। ठीक उसी तरह सभी दलों के प्रत्याशियों को भी पानी पिलाया जा रहा था। उनके बैठने का इंतजाम किया गया था। उस वक्त पार्टी की तरफ से पार्टी का झंडा भी नहीं लगाया गया था। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों द्वारा इस तरह के आरोप बेबुनियाद हैं।