भाजपा प्रत्याशी को नामांकन पर्चा नहीं उठाने पर पीटा गया, तृणमूल पर लगा आरोप
सालानपुर। सालानपुर इलाके के आछड़ा गांव में पंचायत चुनाव के भाजपा प्रत्याशी चिन्मय तिवारी पर तृणमूल कांग्रेस द्वारा हमले का आरोप लगाया गया है। इस बारे में चिन्मय तिवारी ने कहा कि वह और उनकी पत्नी दोनों ही भाजपा के प्रत्याशी हैं। वह जिला परिषद के उम्मीदवार हैं, लेकिन कल टीएमसी के कुछ लोग आए और लाठी राड से उनकी बुरी तरह से पिटाई की जिससे उनका सर फट गया। उन्होंने कहा कि हरे राम तिवारी सहित टीएमसी के अन्य लोग उनको धमका कर नामांकन वापस करवाना चाहते थे। लेकिन उन्होंने साफ कहा कि वह मर जाएंगे। लेकिन न तो वह और न उनकी पत्नी अपना नामांकन वापस करेंगे। इस बारे में चिन्मय तिवारी के चाचा तथा टीएमसी नेता प्रशांत तिवारी ने कहा कि वह और उनके भाई दोनों ही टीएमसी के समर्थक हैं। लेकिन उनका भतीजा भाजपा का प्रत्याशी बना है। उन्होंने भी कहा कि हरे राम तिवारी, संजय शुक्ला और पल्लव तिवारी उनके भतीजे और उनके भाई पर हमला किया। उन्हें घायल कर दिया प्रशांत तिवारी ने कहा कि यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। टीएमसी यदि काफी अच्छा काम किया है और उसी की बुनियाद पर चुनाव जीतने का दम रखती है। मारपीट करने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने बोला सिंह से संपर्क किया है। भोला सिंह इस पूरे घटना से अनजान है और उन्होंने कहा कि पार्टी में इस तरह की बातों को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले की जानकारी थाना में दी गई है। लेकिन अभी तक रिसीव कॉपी नहीं दिया गया है। सुबह 10.30 को बुलाकर रिसीव कॉपी देने की बात है। वही इस बारे में जब टीएमसी नेता भोला सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक मसला नहीं है। यह व्यक्तिगत विवाद के चलते वहां पर मारपीट हुई है। इससे राजनीति का कोई लेना देना नहीं है।