भाजपा उम्मीदवार पर हमला थाना प्रभारी से की गई शिकायत
सालानपुर । सालानपुर में पंचायत चुनाव के भाजपा प्रत्याशी चिन्मय तिवारी पर हमला को लेकर मंगलवार भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल थाना प्रभारी से मिला। हमला में शामिल जो भी लोग हैं उनको कड़ी से कड़ी सजा देने और पंचायत चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने की मांग की। इस संबंध में जिला भाजपा अध्यक्ष दिलीप दे ने कहा कि चिन्मय तिवारी पर हमला हुआ है। उन्होंने कहा कि शिकायत दर्ज कराई गई है। लेकिन पुलिस पर उनको कोई भरोसा नहीं है। इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल में पुलिस थाना पार्टी ऑफिस बन गया है, जो कि स्थानीय विधायक के कहने पर चलता है।