बर्नपुर में निकाली गई भव्य रथ यात्रा
बर्नपुर । रथयात्रा को लेकर बर्नपुर स्थित जगन्नाथ मंदिर में प्रभु जगन्नाथ का दर्शन करने के लिये मंगलवार की सुबह से श्रद्धालुओं में होड़ लगी रही। प्रभु जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा की विधिवत पूजा करने के पश्चात सुंदर तरीके से सजाये गये रथ पर तीनों प्रतिमाओं को नगर भ्रमण के लिये विराजमान कराया गया। रथयात्रा जगन्नाथ मंदिर से निकलकर गुरुद्वारा रोड, बस स्टैंड, हीरापुर थाना, बारी मैदान, स्टेशन रोड, त्रिवेणी मोड़ होते हुए वापस मंदिर में आकर समाप्त हुई। इस दौरान प्रभु जगन्नाथ के रथ का रस्सी खिंचने के लिये श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल है।