अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर 10 दिवसीय ऑनलाइन योग शिविर का समापन
आसनसोल । अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर 10 दिवसीय ऑनलाइन योग शिविर का समापन समारोह संपन्न। नीरा बथवाल (राष्ट्रीय अध्यक्षा), रुपा अग्रवाल (राष्ट्रीय सचिव) के सानिध्य एवं सुशीला फरमानिया (राष्ट्रीय प्रकल्प प्रमुख – नेत्र, अंग, देह एवं रक्तदान) के नेतृत्व तथा उनकी टीम- मधु डूमरेवाल, डॉ. राजकुमारी जैन, पूनम जयपुरिया, रूबी खेमानी एवं अंजू मित्तल राष्ट्रीय सखियों के सहयोग से 21 जून 2023 को 9वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 10 दिवसीय ऑनलाइन निःशुल्क चलाए जा रहे कार्यक्रम योग से आइए जीवन बनाएं खुशहाल, मन के साथ अंग प्रत्यंग की भी कर लें देखभाल कार्यक्रम का समापन संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम 10 दिन से प्रतिदिन 3 ग्रुप में चलाया गया। जिससे लगभग 600 से 700 महिलाएं लाभान्वित हुई। सम्मेलन की राष्ट्रीय अंगदान सखी, आसनसोल से मधु डुमरेवाल ने बताया कि योग दिवस को पूरे भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों से सम्मेलन की लगभग 150 महिलाओं ने सामूहिक रूप से ऑनलाइन योग किया। तत्पश्चात 10 दिवसीय योग शिविर का समापन समारोह का प्रारंभ गणेश वंदना और प्रार्थना से किया गया। स्वागत उद्बोधन के बाद ललिता नारसरिया, रांची (झारखंड) ने अपनी सुमधुर वाणी में योग गीत की प्रस्तुति दी। जगपुरा (बिहार) निवासी रूद्र प्रताप सिंह, योग, आर्चरी एवं स्केटिंग में प्रांतीय और राष्ट्रीय स्तर पर अनगिनत पुरस्कारों से सुशोभित 10 वर्षीय बच्चे का राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान, बिहार प्रांतीय सचिव निशा अग्रवाल के कर कमलों द्वारा उनके निवास स्थान पटना, बिहार में करवाया गया। भोपाल, मध्य प्रदेश निवासी भारत की पहली सबसे उम्रदराज महिला पर्वतारोही, 54 वर्षीय ज्योति रात्रे का राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान उनके घर पर हरदा से भोपाल जाकर मध्य प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष माया सिंगल एवं 3 सदस्यों द्वारा किया गया। मधु डुमरेवाल द्वारा ऑनलाइन योग आधारित क्विज प्रतियोगिता संयोजित की गयी। जिसके माध्यम से खेल खेल में सदस्यों का ज्ञानवर्धन भी हुआ। क्विज के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को ई. सम्मान पत्र द्वारा पुरस्कृत किया गया। योग प्रशिक्षिका स्वाति जैन, केसिंगा (ओडिशा) को *योग सेवा रत्न* एवं निशु गर्ग, गुरुग्राम (हरियाणा) को *स्वास्थ्य सेवा रत्न* सम्मान 10 दिवसीय योग शिविर में निःशुल्क सेवाएं देने हेतु ऑनलाइन समर्पित किए गए। प्रतिदिन योग साधना के अंदर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देने हेतु 16 सदस्यों को ई. सम्मान पत्र, नीरा बथवाल (राष्ट्रीय अध्यक्ष) एवं रूपा अग्रवाल (राष्ट्रीय सचिव) के कर कमलों द्वारा ऑनलाइन प्रदान किए गए।