कुल्टी सेल ग्रोथ की पहली सीए पैक्स परियोजना पीसीसी फ्लोरिंग का उदघाटन
कुल्टी । कुल्टी सेल ग्रोथ वर्क्स कुल्टी के आइडलर विभाग में गुरुवार की सुबह 10 बजे विभागीय महाप्रबंधक एन ईश्वर ने कुल्टी कारखाने की पहली सीए पैक्स परियोजना पीसीसी फ्लोरिंग का उदघाटन शिलापट का पर्दा हटाकर किया। जबकि सभी पदाधिकारियों ने नारियल फोड़कर इस शुभ कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने भविष्य की योजना के साथ नई परियोजना के संदर्भ में विस्तार से बताया। कुल्टी सेल ग्रोथ वर्क्स कारखाने के आइडलर डिपार्टमेंट में पहली सीए -पैक्स परियोजना के तहत पीसीसी फ्लोरिंग का उदघाटन से डिस्पेच एवं स्टॉक यार्ड के रूप में इसका उपयोग किया जाएगा। उदघाटन के अवसर पर सेल ग्रोथ वर्क्स के सीजीएम शुभाशीष सेनगुप्ता नए पीसीसी फ्लोरिंग के उदघाटन के अवसर पर सेल ग्रोथ वर्क्स के उपस्थित पदाधिकारियो में सीजीएम शुभाशीष सेनगुप्ता , स्टील फाउंड्री के महाप्रबंधक के दे, महाप्रबंधक कार्मिक पी एण्ड ए डी. घोष, महाप्रबंधक राधे श्याम महावर, मशीन शॉप एवं कांट्रेक्ट सेल, महाप्रबंधक एनएफएफ एवं स्ट्रल शॉप एमके भांगरे जीएम, महाप्रबंधक आइडलर शॉप एन ईश्वर एन जीएम, उप महाप्रबंधक, इलेक्ट्रिकल के. कर्माकर , डिप्युटी डायरेक्टर चिकित्सा डॉ. एस मिश्रा, उप महाप्रबंधक पीपीसी एवं पीपीडी ए मुखर्जी, वरिष्ठ प्रबंधक जीशान आदिल, सहायक वित्त प्रबंधक गौरव दास सहित मेसर्स चटर्जी इंटरप्राइसेस के प्रतिनिधि शेखर श्रीवास्तव एवं संजय शर्मा विशेष रूप से मौजूद थे।