रथ मेला के समापन के दिन पंडाल टूट कर गिरा, कृष्णा प्रसाद ने हाइड्रा भेजवाकर पंडाल के मलवे को उठाने का कार्य शुरू करवाया
आसनसोल । आसनसोल बुधा मैदान में रथ मेला के समापन और उल्टा रथ को लेकर भक्तों का समागम हुआ था। लेकिन अचानक पंडाल के टूट कर गिर जाने से वहां पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है की तेज आवाज के साथ पंडाल टूट के गिर गया। उस वक्त पंडाल के अंदर बड़ी संख्या में भक्त थे। लेकिन भगवान जगन्नाथ देव का रथ वहां पर मौजूद था और पंडाल में मौजूद रथ के कारण भक्तों के ऊपर नहीं गिरा। वरना बहुत बड़े पैमाने पर भक्त घायल होते। वहीं इस घटना में 2 लोगों को चोटे आई हैं जिनमें से एक को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। घटना की जानकारी पाकर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। वहीं शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी सह व्यवसायी कृष्णा प्रसाद को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे।
उन्होंने स्थिति की जायजा लेते हुए संग संग हाइड्रा की व्यवस्था करवाया। मौके पर हाइड्रा पहुंचकर पंडाल के मलवे को हटाने का कार्य शुरू किया। उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ की असीम कृपा के कारण भक्त बाल बाल बच गए।