छात्र युवा संस्कृति परिषद की ओर से मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह
बर्नपुर । छात्र युवा संस्कृति परिषद की ओर से भारती भवन में मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अभिनेता सह आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा सहित अन्य अतिथियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उदघाटन किया। इस दौरान आयोजक सह पार्षद अशोक रुद्र ने सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को विशेष रूप से सम्मानित किया। छात्र युवा सांस्कृतिक परिषद की ओर से इसका शुभारम्भ वर्ष 2012 से शुरूआत हुई थी। कार्यक्रम में 20 स्कूलों को लेकर कक्षा 10 और 12वीं के 31 मेधावी विद्यार्थियों को, 14 कोच, मेधावी खिलाड़ियों सहित लगभग 200 को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर पार्षद सह आयोजक अशोक रुद्र, पूर्व विधयाक सोहराब अली, एमएमआईसी सुब्रत अधिकारी, पार्षद शिखा घटक, अनूप माझी, गुरमीत सिंह, दिलीप ओरांग, सोना गुप्ता, सीमा मंडल, श्रावणी विस्वास, डॉ. मनीष झा, नरेश अग्रवाल सहित आदि मौजूद थे।