चूल्हा के गैस से महिला की मौत, पांच अस्वस्थ
आसनसोल । आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र के मोहिशिला कॉलोनी के अरविंद पल्ली निवासी हासी उर्फ पन्ना नाथ ने शुक्रवार की रात जलता चूल्हा छोर दी थी। जिसके कारण शनिवार की सुबह उनके घर से छह लोगों को बेहोशी की हालत में निकाला गया और आसनसोल जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने हासी उर्फ पन्ना नाथ को मृत घोषित कर दिया। वहीं पांच को इलाज के लिए भर्ती किया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार हासी महिशिला कॉलोनी में एक भारे की घर में अपने परिवार के साथ रहती थी। वहीं शिमुल तल्ला के पास रोटी सब्जी की दुकान चलाती थी। वह रोटी सब्जी बिक्री कर परिवार चलाती थी। वह प्रत्येक दिन की तरह शुक्रवार की रात दुकान बंद करने के बाद वे घर आए और जलती हुई चूल्हा घर ले आया। शुक्रवार की रात किसी कारण से वह चूल्हा बुझाना भूल गई और सो गई थी। शनिवार की सुबह उसके घर का दरवाजा काफी देर तक नहीं खुलने पर पड़ोस के लोगों ने दरवाजा खोलने की पूरी कोशिश की। दरवाजा काफी देर तक नहीं खुलने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर घर में देखी कि छह लोग बेहोश पड़े हैं। सभी को बेहोशी की अवस्था में आसनसोल जिला अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने हासी उर्फ पन्ना नाथ को मृत घोषित कर दिया। दूसरी ओर बाबुल पाल, तिलूनाथ नाथ, राहुल नाथ, जोत्सना पाल और पिंकी पाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार मामले की जांच की जायेगी।