छत गिरने से उसके नीचे दबने से ठेका श्रमिक की मौत, विरोध में टीएमसी कार्यालय में तोड़ फोड़
आसनसोल । आसनसोल साउथ थाना अंतर्गत डामरा इलाके में एक जर्जर घर को तोड़कर नया घर बनाने के लिए तीन ठेकेदारों को काम पर लगाया गया था। मकान को ढहने के क्रम में उस समय मकान की छत अचानक ढह गई, उस समय डामरा हाटतला निवासी 47 वर्षीय तिलक माझी घटनास्थल के नीचे काम कर रहे थे, छत के मलवे से दब गए। उन्हें रेस्क्यू कर जिला लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय तिलक माझी के शव को लेकर इलाके में गए और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे और स्थानीय तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में जाकर नेतृत्व से गरीब परिवारों के लिए मुआवजे की व्यवस्था करने की अपील की, लेकिन नेता उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया। उत्तेजित होकर कार्यालय में तोड़फोड़ की। जब इसकी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची एवं स्थिति को नियंत्रित किया। ठेकेदार के साथ बैठक की और मृतक के परिवार को तीन लाख रुपये मुआवजा देने का वादा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए वापस जिला अस्पताल भेज दिया गया।