कटिहार और रांची के बीच ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का परिचालन रहेगा जारी
1 min readआसनसोल । यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए रेलवे ने 05761/05762 कटिहार-रांची-कटिहार ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन की सेवा को उसके मौजूदा मार्ग, समय, संरचना और ठहराव के साथ जारी रखने का निर्णय लिया है। 05762 कटिहार-रांची समर स्पेशल 06.07.2023 और 26.10.2023 (17 ट्रिप) के बीच प्रत्येक गुरुवार को कटिहार से खुलेगी और 05671 रांची-कटिहार समर स्पेशल 07.07.2023 और 27.10.2023 (17 ट्रिप) के बीच प्रत्येक शुक्रवार को रांची से खुलेगी।