आसनसोल के वैल्यू शॉपिंग मॉल में लगी भयावह आग
आसनसोल। आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत आश्रम मोड़ के पास रविवार सुबह वैल्यू शॉपिंग मॉल में अचानक आग लग गई। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग की इतनी भयानक थी की ऊपरी मंजिल से काफी धुआं निकल रहा था। धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने शॉपिंग मॉल के कर्मचारियों को बताया शॉपिंग मॉल के कर्मचारी आनन फानन में शॉपिंग मॉल के फायर एक्सटिंग्विशर को लेकर आग पर काबू पाने पहुंचे। लेकिन आज की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि वह आग बुझाने में नाकाम रहे। वहीं दमकल विभाग को खबर दी गई। दमकल की एक टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। समाचार लिखे जाने तक दमकल विभाग के कर्मी आग पर काबू पाने के लिए लगे हुए है। हालांकि अभी तक पता नहीं चल पाया कि आग कैसे लगी। संभवतः शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना बताई जा रही है।