शीतला मंदिर में स्थापित शिवलिंग के वर्षपूर्ती के अवसर पर धूमधाम के निकाली गई कलश यात्रा
बर्नपुर । बर्नपुर के सांता डंगाल स्थित शीतला मंदिर में स्थापित शिवलिंग के वर्षपूर्ती के अवसर पर मंडप पूजा कमेटी की ओर से मंगलवार की सुबह काफी धूमधाम के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में शामिल महिलाओं ने हाथों में कलश लेकर जमकर जय भोलेनाथ व हर हर महादेव का नारा लगाया। कलश यात्रा शीतला मंदिर से आरम्भ होकर स्कोब गेट पहुंची। जिसके बाद श्रद्धालु गाड़ी में सवार होकर दामोदर नदी पहुंची। जहां कलश में नदी से पवित्र जल भरकर वापस शीतला मंदिर पहुंचे। वहीं पवित्र जल को शिवलिंग पर अर्पित किया गया। इसके बाद पूजा कर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरित किया गया।