तृणमूल कांग्रेस के पोस्टर पर तृणमूल के दूसरे नेता का पोस्टर लगाने को लेकर आपस में भिड़े, एक घायल
अंडाल । अंडाल थाना अंतर्गत साउथ बाजार मोड़ में बैनर के उपर बैनर लगाने को लेकर तृणमूल के रानीगंज टाउन अध्यक्ष सह पार्षद रुपेश यादव और तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष कालो बरन मंडल के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें एक पक्ष का एक समर्थक घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंडाल साउथ बाजार मोड़ इलाके में रूपेश यादव का एक पोस्टर लगा हुआ था लेकिन बताया जा रहा है कि कालो बरन मंडल के कहने पर उस पोस्टर के ऊपर पंचायत चुनाव का एक पुराना पोस्टर लगा दिया गया। इसे लेकर दोनों नेताओं के समर्थकों में कहासुनी हो गई। इस बारे में रुपेश यादव के पोस्टर के ऊपर पोस्टर लगाने वाले दीपक साव के बेटे किशन साव ने बताया के वहां पर रूपेश यादव का पोस्टर पहले से लगा हुआ था। कालो बरन मंडल के कहने पर उनके पिता ने उस पोस्टर के ऊपर दूसरा पोस्टर लगा दिया। इस पर रूपेश यादव के समर्थक भड़क गए और उन्होंने उनके पिताजी के साथ मारपीट की। किशन साव का कहना है कि रूपेश यादव के समर्थकों ने उनके पिता पर हाथ उठाया। उनका कहना है कि उनके पिताजी को क्यों मारा गया। अगर रुपेश यादव के समर्थक अच्छे से बोलते तो पोस्टर हटा दिया जाता है। उनके पिता के साथ मारपीट करने की क्या जरूरत थी। उनका साफ कहना था कि उनके पिताजी ने कालो बरन मंडल के कहने पर रूपेश यादव के पोस्टर के ऊपर पोस्टर लगाया था। वहीं रुपेश यादव के समर्थक राधा कृष्ण यादव ने बताया कि वहां पर पहले से ही रुपेश यादव का एक पोस्टर लगा हुआ था। जिस पर दीपक साव ने दूसरा पोस्टर लगा दिया। इस पर जब दीपक साव से बात करने गए तो दीपक ने रुपेश यादव के समर्थकों के साथ मारपीट की। राधा कृष्ण यादव ने बताया कि जब वह बीच-बचाव करने गए तो उनके साथ भी मारपीट की गई और उनके गले से हार छीन लिया गया। इसे लेकर साउथ बाजार मोड़ इलाके तनाव का माहौल बना हुआ है। स्थित को नियंत्रण करने के लिए व्यापक संख्या में पुलिस बल को उतारा गया है। केंद्रीय सुरक्षा बल को भी तैनात किया गया है। दूसरी ओर कालो बरन मंडल पक्ष की ओर से थाना में शिकायत की गई है।
इस संदर्भ में पश्चिम बर्दवान जिला युवा तृणमुल कांग्रेस अध्यक्ष कौशिक मंडल से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि एक विवाद सामने आया है, जिसमें पोस्टर लगाने को लेकर कुछ मारपीट की बात सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए। जिस जगह पर पोस्टर लगाने को लेकर यह विवाद खड़ा हुआ है। वहां पर एक सीसीटीवी है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया कि उस सीसीटीवी फुटेज की अच्छे से जांच की जाए। तभी पता चलेगा कि असल दोषी कौन है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो सुनने में आ रहा है कि रानीगंज टाउन टीएमसी अध्यक्ष रुपेश यादव और उनके कुछ साथियों ने वहां पर एक कपड़े के व्यापारी की जमकर पिटाई की है। उन्होंने साफ कहा कि पार्टी इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं करेगी और जिस किसी ने भी मारपीट किया है। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जानकारी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दी गई है। वहीं दोनों ही पक्षों द्वारा शिकायत भी दर्ज कराई गई है। उन्होंने इस पूरे मामले की जांच की मांग की है।