बुधवार का राशिफल : आज 4 राशि वालों की लव लाइफ होगी हिट, 3 राशि वाले करेंगे मस्ती, पढ़ें अपना राशिफल
दिल्ली । आज का दिन नौकरी और बिजनेस के लिहाज से अच्छा रहेगा. धार्मिक कार्यों में शामिल होने का मौका मिलेगा और कहीं घूमने का प्लान बन सकता है. सभी 12 राशि वालों का आज कैसा रहेगा भाग्य
मेष राशिफल (Mesh Rashifal, 02 August 2023)
आज आप परिजनों के साथ मिलकर घरेलू मामलों में महत्वपूर्ण विचार विमर्श करेंगे. घर की कायापलट करने के लिए कुछ नई योजना बनाएंगें. कार्यस्थल पर उच्च पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा. ऑफिस के काम के लिए यात्रा पर जाने की संभावना है. माता तथा स्त्री वर्ग की तरफ से लाभ होने की संभावना है. आपके किसी कार्य या प्रोजेक्ट में सरकार की मदद मिलेगी. अत्यधिक कार्यभार से अस्वस्थता का अनुभव होगा.
वृष राशिफल (Vrishabha Rashifal, 02 August 2023)
आज का दिन व्यापारी वर्ग के लिए अच्छा प्रतीत हो रहा है. वे नई योजनाएं बना सकेंगे. नए बिजनेस में भी उन्हें आर्थिक लाभ की संभावना है. विदेश में रहने वाले दोस्तों और रिश्तेदारों से समाचार मिलने से आनंद अनुभव करेंगे. आपको लंबी यात्रा करनी पड़ सकती है. आप किसी धार्मिक स्थान पर दर्शन के लिए जाएंगे. अत्यधिक काम के कारण आप थकान महसूस करेंगे.
मिथुन राशिफल (Mithun Rashifal, 02 August 2023)
आपको स्वभाव की उग्रता पर अंकुश में रखना चाहिए. गलत विचार रखने से बदनामी हो सकती है. अधिक खर्च होने से आपको आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा. घर में परिजनों के साथ तथा ऑफिस के लोगों के साथ मतभेद होने से आप खिन्नता का अनुभव करेंगे. जो व्यक्ति बीमार हो, उसे कोई नई उपचार पद्धति या ऑपरेशन के बारे में आज विचार नहीं करना चाहिए. आप धार्मिक प्रवृत्तियों से शांति प्राप्त कर सकेंगे.
कर्क राशिफल (Kark Rashifal, 02 August 2023)
आज आप समाज और व्यवसाय में लाभ प्राप्त कर सकेंगे. मौज-मस्ती, वस्त्राभूषण तथा वाहन की खरीदारी कर सकेंगे. मनोरंजन, रुचिकर प्रवृत्तियों तथा दोस्तों से मिलकर सुख का अनुभव करेंगे. आपका वैवाहिक जीवन बहुत सुखी रहेगा. पार्टनरशिप में किए गए कोई भी काम से लाभ प्राप्त कर सकेंगे. यात्रा होने की संभावना है.
सिंह राशिफल (Singh Rashifal, 02 August 2023)
आपको मन में उदासीनता और भय का अनुभव होगा. हालांकि घर में सुख- शांति बनी रहेगी. आपकी दिनचर्या अस्त-व्यस्त होगी. परिश्रम करने में आप पीछे नहीं रहेंगे, परंतु उच्च अधिकारियों के साथ अधिक विवाद या चर्चा में न पड़ें. ऑफिस में टारगेट पूरा करने में दिक्कत हो सकती है.
कन्या राशिफल (Kanya Rashifal, 02 August 2023)
आज आप संतान की समस्या से चिंतित रहेंगे. अपच आदि पेट दर्द की बीमारियों की शिकायत रहेगी. विद्यार्थियों की पढ़ाई में विघ्न आएगा. बौद्धिक चर्चा तथा बातचीत में भाग न लें. प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी. प्रिय व्यक्ति के साथ मुलाकात होगी. कामुकता अधिक रहेगी. शेयर- सट्टे में सावधानी रखें.
तुला राशिफल (Tula Rashifal, 02 August 2023)
आज आप अत्यधिक इमोशनल रहेंगे. इससे आपका मन बेचैनी का अनुभव करेगा. मां के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. परिजनों से वाद-विवाद हो सकता है. यात्रा के लिए समय अनुकूल नजर नहीं आ रहा है. आपको परिवार, जायदाद या जमीन सम्बंधी मामलों में सावधान रहने की आवश्यकता है. पानी वाली जगहों से दूर रहें.
वृश्चिक राशिफल (Vrischika Rashifal, 02 August 2023)
आज आपको काम में सफलता मिलेगी. कोई वित्तीय लाभ होगा और भाग्य में भी वृद्धि हो सकती है. आप नए काम भी शुरू कर सकेंगे. आपको अपने दोस्तों के पास से भावनात्मक सहयोग मिलता रहेगा. आप अपने विरोधियों पर विजय प्राप्त कर सकेंगे. आपकी मुलाकात किसी प्रिय व्यक्ति से होगी और आपको काफी खुशी मिलेगी. लघु प्रवास की संभावना है. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. भाग्य आपके साथ है.
धनु राशिफल (Dhanu Rashifal, 02 August 2023)
आज किसी बात का भय आपके मन में रहेगा. परिवार में भी किसी से विवाद हो सकता है. कहीं गलत जगह पैसा खर्च हो सकता है. आपके कार्यों में भी विघ्न होगा. आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय न लें. बिजनेस या नौकरीपेशा लोगों को कोई मतभेद या गलतफहमी हो सकती है. दूर रहने वाले मित्रों या स्वजनों के साथ का संपर्क आपके लिए लाभदायक साबित होगा.
मकर राशिफल (Makar Rashifal, 02 August 2023)
आज आपका दिन भक्तिमय रहेगा. पूजा-पाठ में समय व्यतीत करेंगे. आपके सभी काम अच्छी तरह पूरे होंगे. मित्रों और सगे- सम्बंधियों से आपको उपहार मिल सकता है. आपका तन- मन आनंद और उत्साह से भरपूर रहेगा. नौकरी व्यवसाय में आप प्रगति और सफलता प्राप्त कर सकेंगे. आज आपको वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा.
कुंभ राशिफल (Kumbh Rashifal, 02 August 2023)
आपको आज किसी का जमानती न बनने और किसी के साथ पैसे की लेन-देन न करने की सलाह दी जाती है. खर्च बढ़ सकता है. तन-मन में अस्वस्थता का अनुभव होगा. स्वजनों के साथ मनमुटाव हो सकता है. आप किसी का भला करने में स्वयं किसी कठिनाई में पड़ेंगे, ऐसी संभावना है. क्रोध को अंकुश में रखना पड़ेगा, अन्यथा अपमानित होने की भी संभावना है.
मीन राशिफल (Meen Rashifal, 02 August 2023)
आज आप किसी समारोह में भाग ले सकेंगे. मित्रों और स्वजनों से मिलकर आपको खुशी होगी. किसी रमणीय स्थान में जाने की संभावना है. कोई अच्छा समाचार मिल सकता है. पत्नी और संतान से भी लाभ हो सकता है. अचानक आर्थिक लाभ हो सकता है. आज का दिन खरीदारी करने के लिए उत्तम है.