किशोर वाहिनी नामक एक बाल संगठन ने आयोजित किया संस्कृत प्रतियोगिता
आसनसोल । आसनसोल के कल्याणपुर हाउसिंग में किशोर वाहिनी नामक एक बाल संगठन की तरफ से एक संस्कृत का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पश्चिम बर्दवान जिला के जामुरिया, दुर्गापुर, आसनसोल, कुल्टी आदि इलाकों से तकरीबन 350 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में नृत्य संगीत, कहानी बोलना आदि प्रतियोगिताएं हुई। इस बारे में इस संगठन के प्रवक्ता प्रबोध मंडल ने कहा कि इस संगठन की तरफ से इससे पहले पश्चिम बर्दवान जिला में अंचल स्तर पर इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था, प्रतियोगिताओं में प्रथम आने वाले सभी प्रतिभागियों को लेकर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यहां पर विभिन्न विभागों में प्रथम आने वाले प्रतिभागियों के साथ कोलकाता में तीन सितंबर को राज्य स्तर पर एक प्रतियोगिता का आयोजन होगा। दूसरी तरफ संगठन से जुड़ी मणिकना चक्रवर्ती ने भी कहा कि कल्याणपुर हाउसिंग में ऐसे सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इससे पहले विभिन्न इलाकों में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। उन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान अर्जित करने वाले प्रतिभागियों को लेकर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों में जीतने वाले प्रतिभागियों को लेकर 3 सितंबर को कोलकाता में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन होगा।