दुल्हन की तरह सजा आसनसोल रेलवे स्टेशन
आसनसोल । आजादी के अमृत महोत्सव का एक खास नजारा आसनसोल रेलवे स्टेशन का है। यह लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। आसनसोल रेलवे स्टेशन के भव्य परिसर को रंग बिरंगी एलईडी लाइटों से सजाया गया है। यह रंग बिरंगी लाइटें तिरंगे के रंग की हैं, जिसे दूर से देखने पर आपको तिरंगा नजर आएगा। इस आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आसनसोल रेलवे स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया है और रंग बिरंगी तिरंगे के कलर की लाइट लगाई गई है। इसे लेकर आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक चेतनानंद सिंह ने ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है। आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आसनसोल स्टेशन को एलईडी लाइट से सजाया गया है —- हेरीटेज स्टेशन भवन का शानदार नजारा —-