नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन

बर्नपुर । बर्नपुर के रामबान्ध फ्रेंड्स क्लब परिसर में क्लब व दुर्गा वाहिनी की ओर से और लाइफ केअर हॉस्पिटल सिटी सेंटर के सहयोग से रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों में स्वास्थ्य जांच , ईसीजी, शुगर जांच किया गया। इस दौरान डॉ. अनूप शाह और डॉ. मानस घोष ने लोगों की जांच की। इस शिविर के दौरान दुर्गावाहिनी की महिला सदस्यों ने काफी सक्रिय योगदान दिया। इस मौके पर रामबान्ध फ्रेंड्स क्लब के आशीष मुखर्जी ने कहा कि क्लब की ओर से आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि जो चिकित्सक से जांच नहीं करवा पाते है तो उनके लिए जांच की व्यवस्था होने से उन्हें काफी मदद मिलेगी।