राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुए विधायक अग्निमित्रा पाल ने किया कटाक्ष
आसनसोल। आसनसोल में एक युवक के डेंगू से मौत के मामले पर आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की विधायक अग्निमित्रा पाल ने तृणमूल कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए कटाक्ष किया कि पश्चिम बंगाल में डेंगू नहीं होता। यहां अज्ञात बुखार होता है। ऐसा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को दुनिया की सारी चीजों का ज्ञान है। वह डॉक्टर ममता बनर्जी हैं और इसलिए उन्होंने कह दिया कि यहां पर डेंगू नहीं होता है। ऐसा ही कुछ कोरोना के समय भी देखा गया था। तब ममता बनर्जी ने कहा था कि यहां पर कोरोना की वजह से नहीं कोमोरबिडिटी की वजह से लोगों की जान जा रही है। विधायक ने कहा कि जब तक ममता बनर्जी के नेतृत्व में यह सरकार पश्चिम बंगाल में रहेगी यहां के लोगों को इसी तरह से मारना होगा। क्योंकि यहां की सरकार यहां के प्रशासन के पास कोई समाधान नहीं है। वह सिर्फ बातें करके लोगों को बरगलाने का काम करते हैं। वहीं आसनसोल नगर निगम के एक अधिकारी द्वारा बयान दिया गया कि रेलवे के खाली पड़े आवासों में जल जमाव की वजह से डेंगू के मच्छर पनप रहे हैं। इस पर विधायक ने कहा कि पश्चिम बंगाल की शिक्षा व्यवस्था तो मटिया मेट हो चुकी है। लेकिन यहां के मच्छर इतनी ज्यादा पढ़े लिखे हैं कि उनको पता है कि कहां पर ईसीएल, रेलवे या इस्को के खाली पड़े आवास है। वहीं पर जाकर वह पनप रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की बातें करना दर्शाता है कि यहां का प्रशासन लोगों के प्रति कितना लापरवाह है। उन्होंने कहा कि वह गारुई नदी का भी जायजा लेने गई थी। किस तरह से वहां पर प्रशासन की उदासीनता की वजह से नदी के किनारे अवैध अतिक्रमण का जाल फैला हुआ है। उन्होंने साफ कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की तरह अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाने के लिए हिम्मत चाहिए। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से चलता रहा तो आगे और भी कितने युवकों को अपने प्राण गवाना परेगा।