पश्चिम बर्धमान जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग निगम का करेगा घेराव 21 को
आसनसोल । पश्चिम बर्धमान जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के तरफ से शनिवार पत्रकार सम्मेलन की गई। पश्चिम बर्धमान जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मो.शाकिर ने कहा आने वाले 21 अगस्त सोमवार को 11 बजे आसनसोल नगर निगम का घेराव किया जाएगा। जिसमें पश्चिम बर्धमान साहित आसनसोल और खास रेलपार के एक जनता से गुजारिश की गई है। इस अभियान में शामिल होने के लिए याद रहे। रेलपार से गुजरने वाली गारूई नदी जो कि बीते 2020 से गारूई नदी की सफाई को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन अभी तक गारूई नदी की सफाई नहीं हुई है, हम लोगों ने मांग की है कि कल्याणपुर हाउसिंग से लेकर घाघर बुरी मंदिर तक की सफाई, गहरई और चौरई हो, लेकिन निगम के तरफ से सिर्फ आई वॉश होता है। निगम चुनाव 2022 में टीएमसी का मोनफेस्टो में था – निगम बोर्ड बनने के बाद एसबी से पहले गरूई नदी की साफ, सफाई होगी। लेकिन निगम बोर्ड गठन हुए डेढ़ साल हो गया। लेकिन अभी तक नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि 2-3 दिन पहले नया मोहल्ले के एक नौजवान मो.आकिब जो कि नेशनल मैरिज हॉल के पास सिद्दीकी ब्रिज नदी में स्नान कर रहा था। लेकिन नदी सफाई न होने के कारण वह नदी में डूब गया। इसके इलावा, वार्ड नंबर 42 रेगनिया पाड़ा के एक छात्र अविनाश साव डेंगू के कारण उसकी मौत हो गई, अगर निगम डेंगू को लेकर अभियान चलाती तो शायद, अविनाश साव को बचाया जा सकता था। यह एएमसी की लापरवाही के कारण बड़ा घाटना हुआ। इसलिए आसनसोल के सभी नागरिक से अपील है। इस आंदोलन में शामिल हो। मौके पर शाह आलम खान, सिंधा सिंह, मो. मुमताज आलम, मो. मिन्हाज मुख्य रूप से उपस्थित थे।