मारवाड़ी समाज के वरिष्ठ नागरिकों को किया गया सम्मानित
आसनसोल । पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन आसनसोल शिल्पांचल शाखा की ओर से आसनसोल मारवाड़ी समाज के वरिष्ठ नागरिकों का वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर सम्मान किया गया। इस अवसर पर शिल्पांचल शाखा के अध्यक्ष एवं विशिष्ट समाजसेवी नरेश अग्रवाल ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक दिवस है और बड़े बुजुर्गों का सम्मान करना हमारा परम धर्म है। हमने अपनी सभ्यता और संस्कृति को याद करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।शिल्पांचल के मारवाड़ी समाज से आने वाले कुछ वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान कर एक छोटी सी पहल की शुरुआत की गई। वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करना हमारा परम धर्म है एवं साथ ही साथ यह कर्तव्य भी है कि इनके मार्गदर्शक पर चले। इन्हीं के बताएं मार्ग पर चलकर ही हमारा समाज इतने आगे की ओर बढ़ रहा है। इनका मार्गदर्शक सदा मिलता रहे यही कामना है।इस अवसर मारवाड़ी समाज के उमाशंकर गोपालका, रतन लाल दीवान, सीताराम दारूका, नथमल शर्मा, विश्वेश्वर लाल अग्रवाल एवं कन्हैया लाल शर्मा का विशेष सम्मान किया गया। सबों के निवास स्थान पर जाकर उन्हें गुलदस्ता देकर तथा शाल ओढ़ाकर कर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर मारवाड़ी सम्मेलन आसनसोल शिल्पांचल शाखा के सदस्य बिमल अग्रवाल, मनोज मुकीम, विवेक खेतान, अरुण पंसारी, अंकित खेतान एवं आनंद पारीक सहित अन्य उपस्थित थे।