गाड़ुई नदी की सफाई और डेंगू की रोकथाम की मांग पर निगम के सामने प्रदर्शन व ज्ञापन
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम कार्यालय में पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के द्वारा निगम के मेयर विधान उपाध्याय को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें गाड़ुई नदी को कल्याणपुर हाउसिंग से लेकर घागरबुड़ी मन्दिर तक पूर्ण रुप से सफाई किया जाय साथ ही नदी के दोनों किनारे संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर के घेरा बना दिया जाए। ताकि जान-माल का नुक़सान न हो। दुसरा सबसे अहम मुद्दा डेंगू का था। आसनसोल शहर में डेंगू का प्रकोप बहुत तेजी से फैल रहा है। इसके रोक थाम के लिए युद्ध स्तर पर काम करने के लिए जोर दिया गया। आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय ने सभी प्रश्नों को गंभीरता से सुनने के बाद उन्होंने आश्वस्त किया कि चरणबद्ध तरीके से सभी विषयों पर उचित कार्रवाई की जायेगी। पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन मो. शाकिर ने आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय का ध्यान आकृष्ट करते हुए ये कहा कि गाड़ुई नदी में डुबने से और डेंगू जैसे खतरनाक बीमारी से पीड़ित होकर दो नवजवान काल के गाल में समा गए हैं। इस बात पर मेयर विधान उपाध्याय ने काफी अफसोस जाहिर किया और उन्होंने जोर देकर कहा कि विषय की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए त्वरित कार्य का आदेश पारित किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो सर्वदलीय बैठक बुलाकर एक ठोस निर्णय के तहत जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा।
ज्ञापन देने से पूर्व आसनसोल नगर निगम के गेट पर सभी वक्ताओं ने एक स्वर से ज्ञापन में उल्लेखित मांगों के समर्थन में अपनी असरदार आवाज से सभा को संबोधित किया। जब कांग्रेस के नेता ज्ञापन लेकर अंदर जाने लगे इस समय पुलिस ने बाधा उत्पन्न किया जिसे आपसी समझ बुझ से समाधान कर दिया गया। इस मौके पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रसन्नजित पोईतुंडी , आसनसोल दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष शाह आलम खान , वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक राय, पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य विश्वनाथ यादव, हीरापुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रेम नारायण सिंह, महिला कांग्रेस से कमलजीत कौर और महजबीन खातून, कुल्टी ब्लॉक कांग्रेस सेवा दल से मनीष बर्मन, गुड्डू बर्मन, अरूप मुखर्जी, राशिद खान, मुमताज अहमद, मानव राय, राजू दत्ता, सोमनाथ चटर्जी, इजाज अहमद , मोहम्मद मिनाज एवं अन्य उपस्थित थे।