जितेंद्र तिवारी ने मंत्री मलय घटक के जल्द स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से किया प्रार्थना
आसनसोल । तृणमूल कांग्रेस के पूर्व कद्दावर नेता तथा वर्तमान भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने मंगलवार एक ट्वीट किया। इसके जरिए उन्होंने कोलकाता के एक अस्पताल में इलाजरत मंत्री मलय घटक के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की। आपको बता दें कि मंत्री मलय घटक मंगलवार अचानक विधानसभा में बीमार हो गए। इसके बाद उनको कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। जितेंद्र तिवारी ने मलय घटक के सुस्वास्थ्य की कामना करते हुए ट्वीट किया और ईश्वर से प्रार्थना की कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाए।