निगम के 98 नंबर वार्ड में बोरो चेयरमैन ने किया औचक निरीक्षण
बर्नपुर । आसनसोल नगर निगम के बोरो 7 अंतर्गत वार्ड नम्बर 98 में बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी ने स्थानीय पार्षद कहकशा रियाज खुशी के साथ मिलकर औचक निरीक्षण कर जायजा। इस दौरान बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी ने वार्ड नंबर 98 के धर्मपुर सहित शिव मंदिर में चल रहे आईसीडीएस सेंटर का भी निरीक्षण किया। साथ ही संलग्न इलाके में हुई साफ- सफाई व दावा के छिड़काव की जानकारी ली। शिवानंद बाउरी ने बताया कि नगर निगम प्रशासन डेंगू नियंत्रण को लेकर युद्धस्तर पर कार्य कर रही है। वहीं बोरो 7 के 14 वार्डों में होने वाले औचक निरीक्षण की शुरुआत वार्ड नंबर 98 से किया गया है। उन्होंने कहा कि डेंगू को नियंत्रित करने के लिये लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। स्थानीय पार्षद कहकशा रियाज खुशी ने बताया कि उनके वार्ड में बेहतर तरीके से साफ- सफाई कर दावा का छिड़काव किया जा रहा है। इसमें आईएसपी प्रबंधन भी सहयोग कर रहा है। वार्ड संख्या 98 के मंदिर, पोस्ट ऑफिस, टाली क्वार्टर, पिला मैदान आदि इलाके दौरा कर निरीक्षण किया गया। इस दौरान आईसीडीएस सुपरवाइजर, आईसीडीएस व आरसीएच कर्मी मौजूद थी।