आसनसोल के विभिन्न समस्याओं पर चेंबर के प्रतिनिधिमंडल पुलिस आयुक्त से मिले
आसनसोल। आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल गुरुवार अध्यक्ष ओम प्रकाश बगड़िया के नेतृत्व में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त से मिला। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट में नए पुलिस आयुक्त आए हैं। पहले चेंबर की तरफ से उनको सम्मानित किया गया। इस मौके पर चेंबर के सचिव शंभू नाथ झा, सलाहकार नरेश अग्रवाल, विनोद केडिया, मुकेश तोडी उपस्थित थे। पुलिस आयुक्त से मिलने के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंभूनाथ झा ने कहा कि सम्मानित करने के बाद पुलिस आयुक्त के सामने कुछ प्रस्ताव भी रखे गए। इनमें शिल्पांचल में बढ़ते साइबर क्राइम को रोकने के लिए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के साथ मिलकर एक जागरूकता अभियान चलाने का प्रस्ताव रखा। इसके साथ ही चेंबर के प्रतिनिधिमंडल ने आने वाले दुर्गा पूजा के मद्देनजर आसनसोल शहर के फुटपाथ को व्यवस्थित करने की मांग की। ताकि किसी प्रकार का अपराधमूलक काम यहां न हो। उन्होंने कहा कि इस कार्य में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट को चैंबर और फुटपाथ के दुकानदारों का पूरा सहयोग मिलेगा। वहीं आने वाले दुर्गा पूजा के ही मद्देनजर शहर के सभी बैंकों और गहनों की दुकानों के मालिकों के साथ पुलिस की एक बैठक हो और सुरक्षा से जुड़े मसलों पर उनको जागरूक किया जाए। दुर्गापूजा से पहले अन्य राज्यों से जो लोग अपने निजी वाहनों में शहर में खरीदारी के लिए आते है। उनको बेवजह परेशान न किया जाए। इन्हीं सब मुद्दों पर चेंबर के प्रतिनिधिमंडल ने आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त से मिले। वहीं शंभूनाथ झा ने कहा कि पुलिस आयुक्त से बैठक सकारात्मक हुई है। उन्होंने कहा कि चेंबर के साथ पुलिस बैठक कर सभी विषयों पर कार्रवाई करेगी।