आसनसोल मध्यदेशीय वैश्य सभा (ट्रस्ट) राधानगर ने लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर
कुल्टी । जहां सामाजिक सेवा की बात आती है तब आसनसोल मध्यदेशीय वैश्य सभा (ट्रस्ट) राधानगर का नाम पहले आता है। प्रत्येक माह की तरह सीएसआर सेल आइएसपी बर्णपुर के तरफ श्री गणिनाथ आश्रम राधानगर में शुक्रवार दोपहर साढ़े बारह बजे से ढाई बजे तक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पचास से पचपन मरीजों ने चिकित्सक डॉ. दीपक कुमार से स्वास्थ जांच कराया और उन्हें नि:शुल्क दवाईयां दिया गया। मरीजों में बहुत उत्साह देखा गया। क्योंकि हर माह नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया जाता है। इस शिविर का लाभ कईयों ने उठाया।
जिसमें डॉ. दीपक कुमार ने पचास महिलाओं को और पांच पुरुषों का शारीरिक स्वास्थ्य जांच किया और दवाइयां प्राप्त किया। राधानगर, आलडीही, बेजडिह, मिठानी, मदरसा पाड़ा और कुल्टी के मरीजों का आगमन हुआ। इस शिविर में संस्था के अध्यक्ष बिनोद कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष निर्मल गुप्ता मध्यदेशीय, महिला कमिटी प्रमुख रीना साव, रेखा देवी, सोनी साव हटिया, ज्योति अमर गुप्ता, जितेन्द्र साव और अमित साव हटिया ने सहयोग प्रदान किया। मेडिकल टीम में डॉ. दीपक कुमार, सहायक चिकित्सक किशन बाउरी, फार्मासिस्ट संदीप दास, गणेश माहतो और गगन मंडल की उपस्थिति में स्वास्थ्य जांच शिविर सफलता पूर्वक आयोजन सफल हुआ।