कक्षा 6 की छात्र के तालाब में डूबने से मौत, इलाके में शोक की लहर
अंडाल । अंडाल थाना क्षेत्र के बहुला डोम पाड़ा निवासी 12 वर्षीय पीयूष कुमार राउत का शव शंकरपुर कैंटीन स्थित मोइरा मोड़ के पास एक तालाब से बरामद किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक पीयूष राउत आदर्श हिंदी उच्च विद्यालय, उखाड़ा के छठी कक्षा का छात्र था, जो शुक्रवार की सुबह स्कूल जाने के नाम पर घर से निकला था, लेकिन स्कूल जाने के बजाय वह अपने दोस्त अमन हारी को लेकर शंकरपुर के अंशु नोनिया के घर पर अपने स्कूल बैग और स्कूल के कपड़े उतार दिए। उसके बाद पीयूष राउत, अमन हारी और अंशु नोनिया शंकरपुर तालीपारा के पीछे तालाब में स्नान करने गया। स्नान के दौरान पियूष कुमार राउत तालाब में डूब गया। पियूष के दोस्तो ने इसकी जानकारी किसी को नहीं दी। लेकिन शाम तक पीयूष के घर नहीं आने के कारण परिजन उसे चारो तरफ खोजे नहीं मिलने पर पुलिस में शिकायत की। पुलिस मामले की जांच करते हुए देर रात तक सीसीटीवी में पीयूष की तालाब तक की तस्वीर देखने के बाद देर रात उसका शव तालाब से बरामद किया गया। इस घटना को लेकर इलाके में शोक की लहर है। पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।