बैंक पर 2 लाख रुपया फर्जीवाड़ा करने का लगा आरोप
रानीगंज। रानीगंज के बाजोरिया ऑयल मिल के मालिक ने इंडियन बैंक के खिलाफ रानीगंज थाना में दो लाख रुपया फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज की। बाजोरिया ऑयल मिल के मालिक विमल बाजोरिया ने बताया कि उन्होंने इंडियन बैंक, खारसुली में योरसेल्फ के जरिए ड्रॉफ बनाने के लिए 2लाख रुपया का चेक बैंक में जमा किया था।देखा गया की उनके अकाउंट से दी गई। उक्त चेक के माध्यम से दो लाख का आरटीजीएस कर किसी अन्य के खाते में फर्जी हस्ताक्षर कर इंडियन बैंक के दूसरे ब्रांच एनएसबी रोड में जमा कर दिया और कोलकाता के एक व्यक्ति के अकाउंट में ट्रांसफर कर दी गई। उस व्यक्ति से हमारा कोई रिश्ता नाता भी नहीं है। इस घटना को लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों ने अध्यक्ष अरुण भरतीय एवं सचिव मनोज केसरी के नेतृत्व में इंडियन बैंक के मैनेजर से मिले। घटना के संदर्भ में बताया कि जो भी हुआ है बैंक के जरिए हुआ है। इसलिए पूरी दायित्व बैंक का है। बैंक ने 15 दिनों के अंदर कार्रवाई करते हुए रकम वापस कर देने का आश्वासन दी है। बैंक के मैनेजर एके शर्मा ने कहा है कि फर्जीवारा करने वाले के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो चुकी है। वे लोगों ने इस मामले को गंभीरता से लिया है।