रेजिंग डे के सप्ताहव्यापी कार्यक्रम के पांचवे दिन स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन
बर्नपुर । पुलिस रेजिंग डे के उपलक्ष्य में विभिन्न थाना की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। वहीं इस अवसर पर हीरापुर ट्रैफिक गार्ड की ओर से चित्रा सिनेमा हॉल में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने इस सुविधा का लाभ उठाया। वहीं शिविर में उपस्थित चिकित्सकों ने लोगों का नेत्र जांच, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी व सामान्य स्वास्थ्य जांच कर परामर्श दिया। हीरापुर ट्रैफिक गार्ड प्रभारी संजीब सरकार ने बताया कि पुलिस- जनता के संबंध को बेहतर करने के लिये समय- समय पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर एसआई शिवनंदन दुबे, एएसआई नारायण चंद्र, एएसआई बिप्लव बनर्जी सहित कई पुलिस व सिविक कर्मी मौजूद थे।