मैनेजमेंट और कुछ यूनियन के नेता पर आरोप है कि कर्मचारी दबाव में आकर की आत्महत्या, शव लेकर प्रदर्शन
अंडाल । अंडाल थाना के बनबाहाल फाड़ी अंतर्गत छोरा गांव में ईसीएल कर्मचारी उज्वल पात्रा नें अपने घर में आत्महत्या कर ली। इस घटना को लेकर स्थानीय निवासी पोरेश घोष नें कहा कि उज्वल पात्रा केंदा एरिया के छोरा 7/9 पीट कलियरी में सामान्य कर्मचारी के रूप में कार्यरत था। उन्होंने कहा कि यहां के मैनेजमेंट और कुछ यूनियन के नेता उज्वल पात्रा को ससपेंड करने की धमकी दे रहे थे। जिसके दबाव में आकर उज्वल पात्रा नें आत्महत्या कर ली। दूसरी ओर उज्वल पात्रा के पुत्र मुन्ना पात्रा ने आरोप लगाया कि यूनियन नेता महेंद्र सिंह नें उनके पिता के ऊपर दबाव बनाया और उन्हें धमकी दी थी कि उन्हें नौकरी से निलंबित कर देंगे। इसीलिए उनके पिता दबाव में आकर आत्महत्या कर ली। इसीलिए वे लोग पिता के शव को कोलियरी में रखकर मैनेजमेंट के खिलाफ प्रदर्शन किया। जब तक मांग पूरी नहीं होती है, शव को कोलियरी के पीट के पास रखकर आंदोलन जारी रहेगा। वे चाहते हें की उनके मृत पिता को न्याय मिले। और उन्हे नौकरी मिले।