आसनसोल राइफल क्लब में ऑल इंडिया जीवी मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप 9 से
आसनसोल । आसनसोल राइफल क्लब में 32वें ऑल इंडिया जीवी मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप(पिस्टल) 2023 आगामी 9 तारीख से शुरू होगी। इसे लेकर गुरुवार को नेशनल राइफल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष वीके ढल्ल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आसनसोल में बहुत बड़े रूप में जीवी मावलंकर शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है। संभवत: देश में इतनी बड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता कहीं आयोजित नहीं हुई है। इसमें देश भर से करीब साढ़े 3 हजार शूटर हिस्सा लेंगे। इस दौरान 9 को उदघाटन समारोह होगा। उन्होंने कहा कि उदघाटन में सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, मंत्री मलय घटक एवं पश्चिम बंगाल स्पोर्ट्स सचिव राजेश कुमार सिंह करेंगे। इसके बाद 14 को पहला पुरस्कार, 16 सितंबर को फाइनल पुरस्कार वितरण और समापन समारोह होगा। उन्होंने कहा कि आसनसोल में राज्य का सर्वश्रेष्ठ शूटिंग रेंज है। राइफल क्लब में नवनिर्मित पिस्टल रेंज का उदघाटन 9 तारीख को होगा। इस मौके पर राइफल क्लब के अनुपम पांडे, जुल्फिकार मोहम्मद आदि उपस्थित थे।