श्री शाकम्भरी माता सकरायधाम अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कीर्तन और मंगलपाठ की भी व्यवस्था शुरू की
आसनसोल । श्री शाकम्भरी माता सकरायधाम, यह नाम आज शाकम्भरी माता के लाडलों के बीच किसी परिचय का मोहताज नहीं रह गया है। कुछ शाकम्भरी भक्तों ने मैया की प्रेरणा और आदेश से अपनी कुलदेवी और उनके धामों के विषय में जानकारियां इकट्ठी करनी शुरू की और लगभग 10 सालों के शोध में बहुत सी जानकारी प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और इन्हीं जानकारियों को पूरे शाकम्भरी जगत और भक्ति जगत से साझा करने के लिए एक संस्था बनाई गई जिसे आज सम्पूर्ण भक्ति जगत श्री शाकम्भरी माता, सकरायधाम के नाम से जानता है। हमारी संस्था का मूल उद्देश्य माता शाकम्भरी और उनके धामों और समस्त विश्व में मौजूद उनके उपासकों से भक्ति जगत को अवगत कराना है। हमारी संस्था समय समय पर भक्तों के लिए अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कीर्तन और मंगलपाठ की भी व्यवस्था करती है जिसमें पूरे भारतवर्ष के सुप्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुति देते हैं। हमारी वेबसाइट पर शाकम्भरी जगत की तमाम जानकारियां उपलब्ध हैं। हमारे यू ट्यूब चैनल पर सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा गाए हुए सुमधुर भजन और शाकम्भरी जगत में होने वाले तमाम कार्यक्रम उपलब्ध हैं। आप सभी भक्तगण हमारी संस्था से जुड़ें और शाकम्भरी जगत की तमाम तरह की जानकारियां प्राप्त करें।