हीरापुर क्षेत्र में निर्माण हो रहे दुर्गापूजा पंडालों का पुलिस अधिकारियों ने किया निरीक्षण
बर्नपुर । हीरापुर थाना क्षेत्र में निर्माण किए जा रहे दुर्गापूजा पंडालों का आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्त के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों ने सोमवार निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान पंडालों के सही ढंग से निर्माण हो, राज्य सरकार की नियमों का पालन हो और दर्शन करने वाले लोगों के प्रवेश करने और निकलने में कोई असुविधा न हो इन सभी चीजों को ध्यान से देखा।
इस दौरान बर्नपुर के नेताजी स्पोटिंग क्लब, नेताजी स्पोटिंग क्लब, एबी टाईप पूजा कमेटी सहित कई अन्य दुर्गापूजा पंडालो का दौरा किया। मौके पर एसीपी हीरापुर इप्शिता दत्ता, सीआई शिवनाथ पाल और थाना प्रभारी प्रसेनजीत राय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। यहां उन्होंने पंडाल के निर्माण के बारे में पूजा, किस थीम पर बन रहा है और पंडाल में प्रवेश करने और निकलने की क्या व्यवस्था है, उसे देखा।