रंगदारी के 48 घंटे में धनबाद के खालसा होटल पर दूसरी बार फेंकी गई बम, दहशत
धनबाद । गोविंदपुर के रतनपुर में जीटी रोड के किनारे स्थित खालसा होटल में 48 घंटे में सोमवार को दूसरी बार बम फेंका गया। मंगलवार की सुबह 7:42 बजे काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने होटल के काउंटर की ओर बम फेंका और वहां से भाग निकले। पहला बम विस्फोट नहीं होने पर अपराधियों ने तत्काल दूसरा बम फेंका जो जोरदार आवाज के साथ फटा। इससे वहां अफरा तफरी मच गई। बम विस्फोट के बाद अपराधी भाग निकले। सूचना पाकर डीएसपी अमर कुमार पांडेय व पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए डीएसपी ने विशेष टीम गठित की है। टीम सीसीटीवी फुटेज के सहारे सुराग तलाश रही है। पुलिस ने मौके से एक बम बरामद किया है। खालसा होटल के मालिक गुरुचरण सिंह के आवेदन पर गोविंदपुर थाना में प्राथमिकी की गई है। इसमें बताया है कि घटना के समय उनका छोटा पुत्र तरणजीत सिंह काउंटर पर बैठा था। तभी मोटरसाइकिल से दो युवक होटल के पास आए और बाहर से ही काउंटर की ओर बम फेंककर भाग गए। उन्होंने बताया कि पहले भी छोटे सरकार के शूटर मेजर ने रंगदारी के लिए धमकी दी थी।