जितेंद्र तिवारी के आसनसोल आने-जाने पर लगा विराम, हाई कोर्ट ने दे दी अनुमती
कोलकाता । कोलकाता उच्च न्यायालय का आदेश आया है कि आसनसोल के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी आसनसोल में प्रवेश कर सकते हैं। इसे लेकर जितेंद्र तिवारी ने एक है ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि उनको पता चला है कि कोलकाता उच्च न्यायालय द्वारा उनको आसनसोल में प्रवेश करने की अनुमति प्रदान की गई है। इस पर उन्होंने अपनी खुशी जताई और कहा कि अब वह अपने प्यारे शहर आसनसोल में प्रवेश कर सकते हैं। हालांकि उन्होंने लिखा कि वह कोलकाता उच्च न्यायालय के आदेश को ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड होने का इंतजार कर रहे हैं। आसनसोल के पूर्व मेयर सह पांडेश्वर के पूर्व विधायक व भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी आसनसोल में आने जाने की अटकलें पर विराम लगा है। अब जितेंद्र तिवारी पहले की तरह खूब जम के कर सकेंगे आसनसोल में राजनीति कार्यक्रम और आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी भी जमकर करेंगे।