आसनसोल व्याहुत कलवार महासंघ का मनाया गया वार्षिक उत्सव
आसनसोल । आसनसोल व्याहुत कलवार महासंघ के बैनर तले सिंघानिया भवन एनएस रोड आसनसोल में बलभद्र पूजन महोत्सव एवं कलवार स्वजाति सम्मेलन किया गया। जिसमें भगवान बलभद्र का पूजन आरती , सांस्कृतिक कार्यक्रम ,दोपहर का महाभोग, संध्या आरती और जागरण का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी तथा स्वजाति कलवार महासभा के राष्ट्रीय पूर्व अध्यक्ष विश्वनाथ भगत (पाकुड़)को गेस्ट ऑफ ऑनर दिया गया। इस कार्यक्रम में पानागढ़, दुर्गापुर, रानीगंज, आसनसोल, सेनरेले, बर्नपुर, बराकर के स्वजाति बंधुओ ने भाग लिया और समाज के द्वारा आगामी योजनाएं बनाई गई जिसमें गरीब लड़कियों की शादी में मदद, मेधावी छात्र-छात्राओं का आर्थिक मदद , महिला सशक्तिकरण रक्तदान शिविर, नि:शुल्क भोजन वितरण तथा अपना स्वजाति धर्मशाला का निर्माण किया जाना आदि का लक्ष्य रखा गया। इस मौके पर अध्यक्ष मुरली भगत, चेयरमेंन बिंदेश्वरी भगत, महासचिव तरुण भगत, सहसचिव राजकुमार भगत, सचिव अनिल भगत, प्रवक्ता नंद कुमार भगत, कोषाध्यक्ष सीताराम साहू, अमित भगत, रमेश भगत, रूपेश भगत, दीपक भगत, सुधीर भगत, विशाल भगत, प्रकाश भगत, बृजेंद्र भगत सहित अन्य मौजूद थे।