बर्नपुर में रेल कर्मचारी के घर चोरी, इलाके में दहशत
बर्नपुर । हीरापुर थाना अंतर्गत ध्रुपडांगा अपर हिलव्यू इलाके इलाके में दुस्साहसिक चोरी की घटना सामने आई है। रेलकर्मी के घर से अपराधी लाखों रुपये का सामना चोरी कर फरार हो गये। सूत्रों के अनुसार 8 हजार रुपए नगद तथा सोने चांदी के गहने लेकर चोर फरार हो गए। घटना के बाद हीरापुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर चली गई।रेलकर्मी आलोक सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह उनके घर में चोरी हुई है। उनके घर में घुसकर अपराधी आलमारी से सोने के कंगन, मंगलसूत्र एवं चेन चुराकर ले गये उनके पर्स में आठ हजार रुपये थे। वह भी अपराधी चुराकर ले गये है। इस घटना के बाद से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।