हमारा संकल्प मधुकुंडा के दो ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा केंद्र का किया उदघाटन
बर्नपुर । हमारा संकल्प की ओर से मधुकुंडा के ग्रामीण क्षेत्र में दो शिक्षा केंद्र का शुभारंभ किया गया। मधुकुंडा के मानपुर गांव में 24वां तथा माकुर गांव में 25वां शिक्षा केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर हमारा संकल्प के संस्थापक सह कोलकाता रिजन के पीएफ आयुक्त अजय कुमार सिंह ने कहा कि सामाजिक संस्था हमारा संकल्प द्वारा शिक्षा में सहयोग अभियान के तहत पश्चिम बर्दवान जिला के विभिन्न इलाके में शिक्षा केंद्र की शुरूआत की गई है। इसके बाद अब संस्था द्वारा अन्य जिलों में भी बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से शिक्षा केंद्र की शुरूआत की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके पहले भी संस्था की ओर से मधुकुंडा के ग्रामीण इलाके में शिक्षा केंद्र की शुरूआत की जा चुकी है। इस मौके बिक्रम पासवान, दिपेन साहा, मनोज प्रसाद, हृदय चौबे, कृष्णा नंदु, पंकज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।