बराकर पुलिस ने हथियारों के साथ एक युवक को पकड़ा
कुल्टी । कुल्टी थाना के बराकर फांड़ी पुलिस की सक्रियता से एक युवक को पकड़ा गया। युवक के पास से हथियारों के जखीरा बरामद किया गया। गुरुवार को बंगाल-झारखंड सीमा पर जांच के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा। उसके पास भारी मात्रा में हथियार बरामद किये जाने की सूचना मिली है। पुलिस फिलहाल पकड़े गये व्यक्ति को लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने सीमा सील कर जांच अभियान को तेज कर दी है। सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि झारखंड नंबर मोटरसाइकिल लेकर एक युवक जा रहा था। उसके पास काला बैग था। पुलिस ने उसे रोककर छानबीन की। उस बैग में हथियार भरा था। पुलिस को आशंका है कि वह अंतरराज्यीय हथियार तस्करी के गिरोह से जुड़ा है। पुलिस उसे लेकर विभिन्न हिस्सों में छापामारी कर रही है।